पटना, रांची और जमशेदपुर में 133 पदों पर भर्तियां, करें आवेदन

न्यूज डेस्क: पटना, रांची और जमशेदपुर में 133 पदों पर भर्तियां होने वाली हैं। इसके लिए अलग-अलग संस्थानों के द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। अगर आप यहां नौकरी करना चाहते हैं तो आप इन संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर नोटिश को पढ़ें और दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

1 .इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में निकली भर्तियां।

 पद का नाम : Senior Resident

 योग्यता : MS/MD

 पदों की संख्या : कुल 101 पद। 

 चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : पटना।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 01 फरवरी 2023 

 आवेदन करने के लिए वेबसाइट : www.igims.org

2 .राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में निकली भर्तियां।

 पद का नाम : Senior Resident

 योग्यता : पदों के अनुसार। 

 पदों की संख्या : कुल 20 पद।

 चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : रांची।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 27 जनवरी 2023 

 आवेदन करने के लिए वेबसाइट : www.rimsranchi.org

3 .यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में निकली भर्तियां।

 पद का नाम : Winding Engine Driver

 योग्यता : 10वीं पास।

 पदों की संख्या : कुल 12 पद। 

 चयन प्रक्रिया : मेरिट के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : जमशेदपुर।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 जनवरी 2023 

 आवेदन करने के लिए वेबसाइट : www.ucil.gov.in

ऐसे करें आवेदन : अगर आप यहां नौकरी करना चाहते हैं तो आप इन संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

0 comments:

Post a Comment