यूपी के लखनऊ, देवरिया, जालौन समेत इन जिलों में सोलर पंप पर 90% सब्सिडी

न्यूज डेस्क: यूपी के लखनऊ, देवरिया, जालौन समेत कई जिलों के किसानों को सोलर पंप पर 90% सब्सिडी दी जाएगी। इसका लाभ लेकर इन जिलों के किसान सोलर पंप इंस्टॉल कर सकते हैं और डीजल तथा बिजली की कीमत से छुटकारा पा सकते हैं। 

खबर के अनुसार प्रधानमंत्री कुसुम योजना के माध्यम से यूपीपीसीएल ने किसानों के साथ 7 मेगावाट वाले सोलर पंप लगाने को लेकर एग्रीमेंट किया हैं। इसके तहत किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए बैंक लोन के साथ अनुदान भी उपलब्ध कराया जायेगा। 

आपको बता दें की फिलहाल लखनऊ, देवरिया, बिजनौर, हाथरस, महोबा और जालौन के किसानों को इस योजना से जोड़ने की तैयारी की जा रही हैं। इन जिलों के किसानों के पास अगर पहले से डीजल सिंचाई पंप है तो वो उसे सोलर पंप में कन्वर्ट करवा सकते हैं। 

वहीं इस योजना के तहत 1 मेगावाट के सोलर प्लांट लगाने के लिए किसानों के पास 5 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी। वहीं अगर किसान चाहें तो 1 एकड़ जमीन पर 0.2 मेगावाट का भी सोलर पंप लगा कर खेतों की सिंचाई कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment