यूपी के कानपूर, मैनपुरी, बदायूं, एटा समेत इन जिलों में ओलावृष्टि के आसार

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के कानपूर, मैनपुरी, बदायूं, एटा समेत कई जिलों में ओलावृष्टि के आसार हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार 25 जनवरी को प्रदेश में बारिश हो सकती है। जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि की संभावना हैं। वहीं 29 जनवरी तक राज्य के ज्यादातर जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती हैं।

बता दें की मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात, कानपुर नगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, औरैया, शाहजहांपुर, कन्नौज,  कासगंज, एटा, मैनपुरी बदायूं और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि के संभावना जताई हैं। 

वहीं राजधानी लखनऊ में आज बादल छाए रहेंगे। वहीं आस-पास के इलाकों में कुछ स्थान पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती हैं। मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश को लेकर अलर्ट किया हैं।

0 comments:

Post a Comment