ज्योतिष बताते हैं की मंत्रों का जाप करने से इंसान के जीवन पर ईश्वर की कृपा बनी रहती हैं। इससे इंसान के जीवन में आने वाली परेशानियां समाप्त हो जाती हैं और इंसान को जीवन के हर कार्य में सफलता मिलता हैं। इसलिए नए साल की शुरुआत मंत्रों के जाप से कर सकते हैं।
नए साल पर करें इन मंत्रों का जाप, पूरे साल होगा लाभ?
1 .कराग्रे वसते लक्ष्मी: करमध्ये सरस्वती।
करमूले स्थितो ब्रह्मा प्रभाते करदर्शनम्।।
ऐसे करें मंत्र जाप : नए साल की सुबह अपनी हथेलियों को देखते हुए इस मंत्र का जाप करें। इससे आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी।
2 .‘गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति।
नर्मदे सिन्धु कावेरि जल स्मिन्सन्निधिं कुरु।।
ऐसे करें मंत्र जाप : ज्योतिष की मानें तो नए साल की सुबह स्नान के दौरान इस मंत्र का जाप कर सकते हैं। आपके लिए लाभकारी साबित होगा।
0 comments:
Post a Comment