खबर के अनुसार एडीएम प्रशासन सुरेंद्र सिंह चाहल ने जानकारी देते हुए बताया है की साल 2023 की पहली तिमाही में उड़ान शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि फ्लाइट रूट लाइसेंस जारी होने के बाद फाइनल किया जायेगा। इसकी तैयारी की जा रही हैं।
बता दें की मुरादाबाद एयरपोर्ट विमान संचालन को लेकर तैयार हैं। एयरपोर्ट पर सभी प्रकार की तैयारी की जा रही हैं। वहीं डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (DGCA) को लाइसेंस के लिए भी आवेदन किया जा चुका है। बहुत जल्द लाइसेंस जारी हो जायेगा।
एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर, टर्मिनल, बड़े हवाई जहाजों के लिए रनवे समेत सभी ज़रूरी निर्माण और सुविधाएं जुटा ली गई हैं। लाइसेंस जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश के लोग मुरादाबाद एयरपोर्ट से भी विमान सेवा का आनंद उठा सकेंगे।
0 comments:
Post a Comment