गांधीनगर : गुजरात में बारिश से भारी तबाही, 11 लोगों की मौत

गांधीनगर : गुजरात में मानसून का सिस्टम पूरी तरह से सक्रिय हो गया हैं। जिसके कारण राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार से लेकर अबतक भारी बारिश से गुजरात में भारी तबाही देखने को मिल रही हैं। 

खबर के अनुसार भारी बारिश के कारण गुजरात के कई जिलों की नदियां उफान पर हैं। नदियों में जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन हो गए हैं। वहीं भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं के कारण राज्य के अलग-अलग जिलों में 11 लोगों की जान भी चली गई हैं।

बता दें की गुजरात में बाढ़ के कारण कई गांवों का संपर्क टूट गया हैं। खासकर जामनगर जिले के हालात सबसे खराब बताया जा रहा हैं। वलसाड, नवसारी जिले में भी लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसी समस्या उत्पन हो गई हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो सोमवार को दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के जिलों में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। अगले पांच दिनों तक राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश तो कुछ जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment