बक्सर : बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती के लिए 19 तक आवेदन

बक्सर : बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती के लिए 19 तक आवेदन कर सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग ने आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया हैं। अब छात्र इसके लिए 19 जुलाई तक ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करें। 

खबर के अनुसार बीपीएससी ने शनिवार को सूचना जारी करते हुए कहा है की शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर 15 जुलाई से बढ़ा कर 19 जुलाई तक कर दी गई है। वहीं विलंब शुल्क के साथ 20 से 22 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। 

बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव सह परीक्षा नियंत्रक रवि भूषण ने जानकारी देते हुए बताया है की शनिवार शाम तक 8 लाख 18 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमे सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक पद के लिए हुआ हैं। 

बता दें की कक्षा 1 से 5 तक की शिक्षक भर्ती में महिला अभ्यर्थियों के लिए 50 प्रतिशत सीट रिजर्व रहेगी। वहीं कक्षा 1 से 5, कक्षा 9 व 10 और कक्षा 11 व 12 में शिक्षक बनने की पात्रता रखने वाले तीनों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर विजिट करें। 

0 comments:

Post a Comment