गांधीनगर : गुजरात में धागा बनाने का बिजनेस ऐसे करें शुरू

गांधीनगर : गुजरात में अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं तो आप धागा बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आप 6 से 7 लाख रुपये की लागत से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और धीरे-धीरे इसे बड़ी कंपनी का रूप दे सकते हैं।

खबर के अनुसार धागे का बिजनेस अगर आप बड़े पैमाने पर करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले उद्योग विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। साथ ही आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन लेना होगा। इसके बाद आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। 

धागा बनाने का बिजनेस : बता दें की धागा बनाने के लिए कच्चे माल की आवश्यकता होती हैं। इसलिए धागे में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल कहां से लेने हैं इसका पता लगाना होगा। धागा के लिए आपको स्टैटलर फाइबर , सूत या फिर रेशम , सिंथेटिक फाइबर आदि की आवश्यकता होगी।

वहीं धागा बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीनें खरीदनी होगी। थ्रेड मेकिंग मशीन, थ्रेड रोलिंग मशीन, रील बनाने की मशीन खरीदना होगा। ये मशीने बाजार में आसानी के साथ मिल जाती हैं। इन मशीनों को खरीद कर आप धागा का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment