मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पटना समेत 19 जिलों में बारिश हो सकती हैं। कुछ स्थान पर मेघा गर्जन के साथ माध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। जबकि कई इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। इसको लेकर अलर्ट किया गया हैं।
बता दें की मानसून ट्रफ गंगानगर, नरनौल, अलीगढ़, वाराणसी, डाल्टेनगंज एवं निम्न दबाव के क्षेत्र से होकर गुजर रहा हैं। वहीं दक्षिण उत्तरप्रदेश और आसपास एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ। जिसके प्रभाव से कई इलाकों में बारिश होने की संभावना हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बिहार में अभी दो दिन बारिश की छिटपुट स्थितियां बनी रहेगी। कुछ इलाकों में आसमानी बिजली गिरने की भी संभावना हैं। ऐसे में खराब मौसम के दौरान आप सावधान रहें तथा पेड़-पौधें से दूरी बनाकर रहें।
0 comments:
Post a Comment