लुधियाना : पंजाब में कृषि यंत्र की खरीद पर मिलेगी 50% सब्सिडी

लुधियाना : पंजाब में खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में कृषि यंत्र की खरीद पर किसानों को सब्सिडी का लाभ दिया जायेगा। इसको लेकर सरकार के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार सामान्य श्रेणी के किसानों को कृषि उपकरणों की खरीद पर 40 प्रतिशत सब्सिडी। जबकि विशेष घटक के लिए 50 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी। इसका लाभ लेने के लिए किसान अपने-अपने जिलों के कृषि दफ्तरों में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि  कृषि विभाग राज्य के किसानों को रियायती दरों पर अत्याधुनिक कृषि-मशीनरी मुहैया कराएगी। इससे किसानों को खेती करने में आसानी होगी और इससे आय में भी वृद्धि होगी। 

इन यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी : पंजाब के किसानों को पैडी ट्रांसप्लांटर, पोटेटो प्लांटर (ऑटोमेटिक, सेमी- ऑटोमेटिक),डीएसआर ड्रिल्ल, ट्रेक्टर ऑपरेटेड बूम स्प्रेयर, आयल मिल, पीटीओ ऑपरेटेड बंड फार्मर, मिनी प्रोसेसिंग प्लांट और नर्सरी सिडर पर सब्सिडी मिलेगी। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 जुलाई 2023

टॉल फ्री नंबर : किसान ज्यादा जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 1800-180-1551 पर संपर्क करें। 

0 comments:

Post a Comment