खबर के अनुसार बिहार के रोहतास जिले में मंगलवार को ठनका से पांच की मौत हुई हैं। जबकि जहानाबाद में तीन, जमुई में तीन, बांका में दो, भागलपुर में दो गया व बक्सर में दो-दो, औरंगाबाद व कैमूर में एक-एक व कटिहार में एक व्यक्ति की मौत हुई हैं।
बिहार के अलग-अलग जिलों में वज्रपात से हुई मौतों पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया हैं। साथ ही साथ इनके परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा देने का निर्देश दिया है। वहीं लोगों को खराब मौसम के दौरान सावधान रहने को कहा गया हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बिहार में मानसून का सिस्टम एक्टिव हैं। जिसके कारण अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश के साथ साथ वज्रपात होने की संभावना हैं। ऐसे में लोग खराब मौसम के दौरान घर से बाहर न निकले और पेड़-पौधें से दूर रहें।
0 comments:
Post a Comment