खबर के अनुसार मौसम विभाग ने आज यानि की मंगलवार को बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया हैं। साथ ही साथ लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें की बिहार के इन जिलों में आसमानी बिजली गिरने की भी संभावना हैं। साथ ही साथ कुछ स्थानों पर तेज हवाएं भी चल सकती हैं। वहीं राज्य के अन्य जिलों में भी कुछ स्थान पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान घर से बाहर न निकले। साथ ही मेघगर्जन के दौरान पेड़-पौधे के नीचे ना जाएं और बिजली के खंभे से दूरी बनाकर रहें। दरअसल वज्रपात से पिछले दिनों कई जिलों में लोगों को नुकसान उठाना पड़ा हैं।
0 comments:
Post a Comment