खबर के अनुसार इंडिगो की ये फ्लाइट 78 सीटर की होगी, जो वाराणसी-लखनऊ रूट पर सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी। यह फ्लाइट मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को वाराणसी और लखनऊ के बीच उड़ान भरेगी। इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया हैं।
दरअसल वाराणसी से लखनऊ रूट्स की ट्रेनों में अक्सर वेटिंग रहती हैं। लेकिन अब विमान के संचालन होने से लोग इस रूट्स पर फ्लाइट से भी सफर कर सकेंगे। इसका सामान्य किराया इंडिगो एयरलाइन्स के द्वारा 2000-2500 रुपये तय किया गया है।
यूपी के वाराणसी से लखनऊ के लिए सीधी फ्लाइट, देखें शेड्यूल?
इंडिगो की फ्लाइट दोपहर 2:20 बजे अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ से उड़ान भरेगी और अपराह्न 3:10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग करेगी।
वहीं अपराह्न बाद 4:05 बजे इंडिगो की फ्लाइट वाराणसी से उड़ान भरेगी और शाम 5 बजे अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ पर लैंडिंग करेगी।
0 comments:
Post a Comment