ट्रिप के लिए 'अहमदाबाद' है बेस्ट, यहां करें मस्ती

न्यूज डेस्क: अगर आप गुजरात घूमने की ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अहमदाबाद शहर सबसे बेस्ट रहेगा। इस शहर में कई सारे ऐसे खूबसूरत स्थान मौजूद हैं, जहां आप मस्ती कर सकते हैं तथा दोस्तों के साथ एक अच्छा और खूबसूरत वक्त बिता सकते हैं।

ट्रिप के लिए 'अहमदाबाद' है बेस्ट, यहां करें मस्ती?

1 .साबरमती आश्रम : साबरमती आश्रम साबरमती नदी के तट पर स्थित एक शांतिपूर्ण निवास स्थान है। यहां गांधीजी के जीवन के विभिन्न हिस्सों को दर्शाने वाले चीजें मौजूद हैं। अगर आप अहमदाबाद आते हैं तो आप साबरमती आश्रम घूमने आवश्य जाये।

2. साबरमती रिवरफ्रंट : अहमदाबाद में घूमने के लिए साबरमती रिवरफ्रंट सबसे रोमांचित जगह हैं। यहां आप स्पीड बोट, मोटरबोट, वॉटर स्पोर्ट्स आदि का आनंद उठा सकते हैं। साथ ही साथ अपने दोस्तों के साथ यहां खूब मस्ती कर सकते हैं।

3. कांकरिया झील : बता दें की अहमदाबाद में कांकरिया झील शीर्ष पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां आप टॉय ट्रेन की सवारी के साथ साथ गुब्बारे की सवारी और विभिन्न जल-आधारित चीजों का आनंद उठा सबसे हैं। अगर आप गुजरात ट्रिप का प्लान बना रहे हैं तो यहां आवश्य जाए। 

0 comments:

Post a Comment