यूपी के गोंडा, अयोध्या, बस्ती से लेकर देवरिया तक होगी भारी बारिश

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज यानि की मंगलवार को यूपी के गोंडा, अयोध्या, बस्ती से लेकर देवरिया तक भारी बारिश होने की संभावना हैं। इसी को देखते हुए मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया हैं।

खबर के अनुसार यूपी के गोंडा, अयोध्या, बस्ती से लेकर पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, अंबेडकर नगर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, आजमगढ़, मऊ, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया तक भारी बारिश हो सकती हैं।

वहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर,रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, प्रतापगढ़, जौनपुर और गाजीपुर में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो उत्तर प्रदेश में मानसून का सिस्टम एक्टिव हो गया हैं। जिसके कारण प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना हैं। कुछ जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं और कुछ जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं।

0 comments:

Post a Comment