अहमदाबाद-जम्मू तवी ट्रेन लुधियाना-जालंधर कैंट के रास्ते चलेगी

न्यूज डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर रेलवे के यमुना ब्रिज पर पानी भरने से कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है तो वहीं कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी किये गए हैं, इसको लेकर आवेदन जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार रेलवे ने 15, 16 और 17 जुलाई 2023 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली अहमदाबाद-जम्मू तवी ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया हैं। वहीं 16 जुलाई, 17 जुलाई और 18 जुलाई को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली जम्मू तवी-अहमदाबाद ट्रेन के मार्ग में भी बदलाव किये गए हैं। 

अगर आप अहमदाबाद-जम्मू तवी या इस रूट से गुजरने वाली किसी भी ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो आप घर से निकलने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर अपनी ट्रेनों का शेड्यूल चेक कर लें, ताकि यात्रा में किसी तरह की परेशानी ना हो। 

अहमदाबाद-जम्मू तवी ट्रेन लुधियाना-जालंधर कैंट के रास्ते चलेगी?

ट्रेन नंबर 19223: 15 जुलाई 2023, 16 जुलाई 2023 और 17 जुलाई 2023 को अहमदाबाद-जम्मू तवी फिरोजपुर-लुधियाना-जालंधर कैंट होकर संचालित होगी। 

ट्रेन नंबर 19224: 16 जुलाई, 17 जुलाई और 18 जुलाई को जम्मू तवी-अहमदाबाद जालंधर कैंट-लुधियाना-फिरोजपुर से होकर संचालित होगी।

0 comments:

Post a Comment