जमशेदपुर : UCIL में Group A & B के 122 पदों पर भर्ती

जमशेदपुर : UCIL में Group A & B के 122 पदों पर भर्ती होने वाली हैं। इसके लिए Uranium Corporation of India Limited (UCIL) के द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

पदों का विवरण : Uranium Corporation of India Limited (UCIL) ने Group A & B के 122 पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन मांगे हैं। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार Diploma, B.Sc, Degree, PG, MBBS आदि निर्धारित किया गया हैं।

आवेदन शुल्क :  General (UR), EWS & OBC (NCL) के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपया, जबकि SC/ST/PwBD & Female Candidates के लिए कोई शुल्क नहीं। 

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिश देखें। 

आवेदन प्रक्रिया : आप Uranium Corporation of India Limited (UCIL) की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://ucil.gov.in/pdf/job/Advt_04%20of%202023_final.pdf

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 18 अगस्त 2023 

वेतनमान : सरकारी नियमानुसार।

0 comments:

Post a Comment