गांधीनगर : गुजरात में Teacher Aptitude Test के लिए आवेदन

गांधीनगर : गुजरात में Teacher Aptitude Test के लिए ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक Secondary Education Board (SEB), Gujarat ने इसके लिए वेबसाइट पोर्टल पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं। आप बोर्ड की वेबसाइट पर जा कर जारी नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं और दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन करें। 

पोस्ट का नाम : Teacher Aptitude Test (Higher Secondary)  2023

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार निर्धारित किया गया हैं। इसकी जानकारी के लिए नोटिश देखें।

आवेदन शुल्क : Other Candidates के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपया, जबकि SC, ST, SEBC, EWS, and PH category candidates के लिए 400/- रुपया।

आवेदन की तिथि : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 5 जुलाई 2023 से लेकर 15 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। 

चयन प्रक्रिया : बता दें की इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन एग्जाम में प्रदर्शन के अनुसार किया जायेगा। इसकी जानकारी के लिए नोटिश देखें। 

आवेदन शुल्क : आप Secondary Education Board (SEB), Gujarat की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://ojas.gujarat.gov.in/AdvtList.aspx?type=lCxUjNjnTp8=

0 comments:

Post a Comment