लखनऊ : भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश 2023 ऑनलाइन निकाले

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोग अपने जमीन का भूलेख खतौनी ऑनलाइन के द्वारा निकाल सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी सरकार ने अपने वेबसाइट पोर्टल पर भूलेख खतौनी उपलब्ध करा दिया हैं। अब आप ऑनलाइन के द्वारा इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

खबर के अनुसार यूपी में भूलेख खतौनी निकालने के लिए आपको यूपी भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद अपने जनपद का नाम, तहसील का नाम एवं ग्राम का नाम सेलेक्ट करना होगा। फिर खाता नंबर, खसरा नंबर या खातेदार के नाम से आप जमीन की खतौनी निकाल सकते हैं। 

बता दें की उत्तर प्रदेश में जमीन की खतौनी निकालने के लिए पहले लोगों को तहसीलदार के चक्कर लगाने पड़ते थें। लेकिन नए नियमानुसार अब आप सीधे ऑनलाइन के द्वारा खुद से जमीन का खतौनी निकाल सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश 2023 ऑनलाइन निकाले?

1 .आप सबसे पहले वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/public/public_ror/Public_ROR.jsp को सर्च करें। 

2 .इस वेबसाइट पर जानें के बाद सबसे पहले जनपद पर क्लिक करें। उसके बाद तहसील पर क्लिक करें। 

3 .तहसील पर क्लिक करने के बाद गांव के नाम पर क्लिक करें। 

4 .इसके बाद खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें, खाता संख्या द्वारा खोजें, खातेदार के नाम द्वारा खोजें, नामांतरण दिनांक से खोजें में से किसी एक को दर्ज करें। 

5 .अब आपके सामने जमीन का खतौनी खुल जायेगा। जिसे आप डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment