खबर के अनुसार बिहार सरकार ने छत पर बागवानी करने के लिए छत बागवानी योजना शुरू की हैं। इसका लाभ लेकर आप अपने घर की छत पर बागवानी कर सकते हैं। इसके लिए सरकार के द्वारा लोगों से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
आपको बता दें की इस योजना के तहत छत पर बैगन, टमाटर, गोभी, गाजर, मुल्ली समेत अन्य कई तरह की सब्जियां। वहीं अमरुद, नींबू, पपीता, आम, अनार समेत अन्य कई तरह के फल और करी पत्ता, लेमन ग्रास, अश्वगंधा आदि को लगा सकते हैं।
इस योजना के तहत मकान के छत पर 300 sq. ft का खुला हुआ स्थान पर बागबानी लगाया जायेगा। इसका लाभ लेने के लिए वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/HORTMIS/RoofTop/OnlineAppRT.aspx पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करें।
.png)
0 comments:
Post a Comment