कानपुर में ओले गिरे, लखनऊ-मेरठ समेत 75 जिलों में बारिश का अलर्ट

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मौसम में अचानक से हुए बदलाव से राज्य के कई जिलों में बारिश हुई हैं। वहीं कानपुर में कुछ स्थान पर ओले गिरने की भी खबर हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार 24 और 25 जनवरी 2023 को राज्य के 75 जिलों में हल्की बारिश हो सकती हैं। वहीं कुछ स्थान पर ओले गिरने की भी संभावना हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने बारिश  को लेकर अलर्ट जारी किया हैं।

आपको बता दें की आज यानि की 23 जनवरी से मौसम में बदलाव होने के आसार हैं। दिन में बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी और कई जिलों में हवाएं भी चल सकती हैं। जबकि 24 जनवरी से प्रदेश के सभी जिलों में हल्की बूंदाबांदी होगी। 

वहीं आईएमडी ने 24 और 25 जनवरी के लिए कानपुर में ओलावृष्टि व बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही साथ लोगों को सावधान रहने के भी निर्देश दिए हैं। बारिश के बाद यूपी के इन जिलों में एकबार फिर ठंड में वृद्धि हो सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment