गोरखपुर से अमृतसर, मुंबई और एर्णाकुलम के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: होली के मौके पर घर जानें की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गोरखपुर से अमृतसर, मुंबई और एर्णाकुलम के लिए होली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार  गोरखपुर से बांद्रा, गोरखपुर से अमृतसर और गोरखपुर से एर्णाकुलम के बीच होली स्पेशल ट्रेन लगाने का प्रस्ताव भेजा गया था। जिसे रेलवे बोर्ड के द्वारा मंजूरी दे दी गई हैं। जल्द ही इस ट्रेन के परिचालन की अधिसूचना जारी की जाएगी। 

आपको बता दें की इन ट्रेनों के अलावे रेलवे बोर्ड के पास  छपरा से दिल्ली और छपरा से पनवेल स्पेशल का भी प्रस्ताव भेजा गया है। इन ट्रेनों के परिचालन होने से यात्रियों को होली के मौके पर घर जानें में काफी सहूलियत होगी और लोगों की परेशानी खत्म होगी।

इन ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव। 

ट्रेन नंबर 05005/05006 : गोरखपुर से अमृतसर के लिए 3 और 10 मार्च। वहीं अमृतसर से गोरखपुर के लिए 4 और 11 मार्च। 

ट्रेन नंबर 05053/05054 : गोरखपुर से बांद्रा के लिए 3 और 10 मार्च। वहीं बांद्रा से गोरखपुर के लिए 4 और 11 मार्च। 

ट्रेन नंबर 05303/05304: गोरखपुर से एर्णाकुलम के लिए 4 और 11 मार्च। वहीं एर्णाकुलम से गोरखपुर के लिए 6 और 13 मार्च। 

0 comments:

Post a Comment