लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, इटावा में भूलकर भी ना खरीदें ऐसी जमीन?
1 .अगर कोई जमीन सरकार के किसी संबंधित विभाग की हैं तो आप इस जमीन को भूलकर भी खरीदने की कोशिश ना करें।
2 .जमीन पर अगर कोई केस चल रहा हैं या फिर लंबे समय से कोर्ट में केस लंबित हैं तो आप उस जमीन को भूलकर भी ना खरीदें।
3 .जमीन पर अगर कोई लोन निकाली गई हैं और लोन की किस्त अभी पूरा नहीं हुआ हैं तो आप उस जमीन को ना खरीदें।
4 .अगर कोई कंपनी, फर्म या बिल्डर रेरा से रजिस्टर नहीं हैं तो उससे भूलकर भी जमीन ना खरीदें। वो कभी भी धोखा दे सकता हैं।
5 .जमीन अगर केसरे हिन्द की हैं तो उसे ना खरीदें। क्यों की केसरे हिन्द की जमीन राज्य और केंद्र सरकार के अधिकार में आती हैं।

0 comments:
Post a Comment