गणतंत्र दिवस पर जानें भारत के वायुवीरों की ताकत?
1 .भारत की वायु सेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी और ताकतवर वायुसेना हैं।
2 .भारतीय वायु सेना के पास राफेल, सुखोई-30, मिराज-2000, जगुआर, तेजस समेत कई बेहतरीन फाइटर जेट्स मौजूद हैं।
3 .बता दें की भारतीय वायु सेना के पास एमआई-35, एमआई-17, चिनूक, अपाचे, हॉवर्ड और डकोटा कई हेलीकॉप्टर मौजूद हैं।
4 .भारतीय वायुसेना के पास 31 लड़ाकू जेट स्क्वॉड्रन मौजूद हैं है। बता दें की प्रत्येक स्क्वाड्रन में 18 लड़ाकू विमान होते हैं।
5 .भारतीय वायु सेना दुनिया की सबसे तेज ब्रह्मोस मिसाइल से भी लैस हैं। इसे सुखोई विमान से चलाया जा सकता हैं।
6 .भारतीय वायु सेना के पास सुखोई-30 के 12, जगुआर के 6, मिग-21 के 4, मिराज-2000 के 3, मिग-29 के 3, एलसीए के दो और राफेल के दो स्क्वाड्रन हैं।
.png)
0 comments:
Post a Comment