खबर के अनुसार प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सेवा योजना के तहत पटना के आईजीआईएमएस में नेत्र अस्पताल बनाने का काम तेजी के साथ चल रहा हैं। 5 से 6 महीने के भीतर यह अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा। जिसके बाद आंखो के मरीजों को काफी फायदा होगा।
बता दें की पटना के IGIMS आंख का ये अस्पताल आधुनिक तकनीक से लैस होगा। इस अस्पताल में कॉर्निया, रिफ्रेक्टिव रेटीना, उविया ग्लैयोकॉमा पैड आप्थाल्मालॉजी, न्यूरो ऑक्यूलोप्लास्टी, स्क्विंट समेत अन्य कई तरह के मशीनें लगाई जाएगी।
आईजीआईएमएस के सुपरिंटेंडेंट मनीष मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि आंख के मरीजों के लिए इस अस्पताल में एक से बढ़कर एक अत्याधुनिक मशीनें लगाई जाएगी। साथ ही साथ इस अस्पताल में कुल 175 बेड होंगे और यहां 24 घंटे इमर्जेंसी सेवा उपलब्ध रहेगी।
0 comments:
Post a Comment