बक्सर में 10 अगस्त से खिलाई जाएगी फाइलेरिया की दवा

न्यूज डेस्क: बिहार के बक्सर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बक्सर को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए 10 अगस्त से विशेष अभियान चलाया जायेगा। साथ ही साथ फाइलेरिया प्रभावित इलाकों के सभी लाभुकों को अल्बेंडाजोल और डीईसी की दवा खिलाई जायेगी।

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है की फाइलेरिया की बीमारी को हाथीपांव के नाम से भी जाना जाता है। यह बीमारी एक परजीवी मच्छरों व खून चूसने वाले कीट के काटने के कारण फैलती है। 

बता दें की इस बीमारी के कारण लोगों को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता हैं। कई बार फाइलेरिया की बीमारी के कारण मरीज को दिव्यांगता की समस्या हो जाती हैं। इसलिए लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक होना आवश्यक हैं। 

इसी को ध्यान में रखते हुए आगामी 10 अगस्त से बक्सर जिले में सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत लोगों को फाइलेरिया की दवा दी जाएगी। साथ ही साथ इस बीमारी के बारे में भी बताया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment