गोरखपुर, मथुरा और बलरामपुर में 17 पदों पर वैकेंसी

न्यूज डेस्क: यूपी में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर हैं। ताजा रिपोर्ट के मुतबिक यूपी के गोरखपुर, मथुरा और बलरामपुर में 17 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। ये वैकेंसी तीन अलग-अलग संस्थानों के द्वारा निकाली गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

1 .आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज गोरखपुर में निकली वैकेंसी।

 पद का नाम : Scientist C, Senior Research Fellow, Project Assistant

 योग्यता : B.Sc, MPH

 पदों की संख्या : कुल 03 पद।

 चयन प्रक्रिया : मेरिट और इंटरव्यू। 

 नौकरी करने का स्थान : गोरखपुर।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 14 जुलाई 2023 

 आधिकारिक वेबसाइट लिंक : www.aiimsgorakhpur.edu.in

2 .सेंट्रल इंस्टिट्यूट फॉर रिसर्च ओं गोट्स में निकली वैकेंसी।

 पद का नाम : Assistant Admin Officer, Assistant,  Upper Division Clerk, Lower Division Clerk

 योग्यता : पदों के अनुसार।

 पदों की संख्या : कुल 05 पद। 

 चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : मथुरा।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 14 जुलाई 2023 

 आधिकारिक वेबसाइट लिंक : www.cirg.res.in 

3 .बलरामपुर डिस्ट्रिक्ट उत्तर प्रदेश में निकली वैकेंसी।

 पद का नाम : Assistant Grade III, Peon

 योग्यता : पदों के अनुसार।

 पदों की संख्या : कुल 09 पद। 

 चयन प्रक्रिया : मेरिट के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : बलरामपुर।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 जुलाई 2023 

 आधिकारिक वेबसाइट लिंक : www.balrampur.nic.in

ऐसे करें आवेदन : गोरखपुर, मथुरा और बलरामपुर में नौकरी करना चाहते हैं तो आप इन संस्थानों की वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले नोटिश को जरूर पढ़ें, इससे आवेदन करने में आसानी होगी।

0 comments:

Post a Comment