यूपी के लखनऊ, गोरखपुर और कानपुर में 160 पदों पर वैकेंसी

न्यूज डेस्क: यूपी के लखनऊ, गोरखपुर और कानपुर में 160 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। ये वैकेंसी तीन अलग-अलग संस्थानों के द्वारा निकली गई हैं। इसके लिए इन संस्थानों की वेबसाइट पोर्टल पर नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

1 .उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन कमीशन में वैकेंसी।

 पद का नाम : Eye Testing Officer

 योग्यता : Diploma

 पदों की संख्या : कुल 157 पद। 

 चयन प्रक्रिया : एग्जाम के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : लखनऊ।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 2023-08-07

 आवेदन करने के लिए वेबसाइट : www.upsssc.gov.in

2 .आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज गोरखपुर में वैकेंसी।

 पद का नाम : Medical Physicist Cum RSO

 योग्यता : M.Sc

 पदों की संख्या : कुल 01 पद। 

 चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा।

 नौकरी करने का स्थान : गोरखपुर।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 17 जुलाई 2023 

 आधिकारिक वेबसाइट लिंक : www.aiimsgorakhpur.edu.in

3 .इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर में वैकेंसी।

 पद का नाम : Junior Research Fellow

 योग्यता : M.Sc

 पदों की संख्या : कुल 02 पद। 

 चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : कानपुर 

 वेतनमान : 31000 रुपया प्रतिमाह।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 2023-07-31

 आधिकारिक वेबसाइट लिंक : www.iitk.ac.in

ऐसे करें आवेदन : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन संस्थानों की वेबसाइट पर जा कर प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और आवेदन करें।

0 comments:

Post a Comment