पटना, बक्सर, भोजपुर समेत पांच जिलों के किसानों को 50% सब्सिडी

न्यूज डेस्क: बिहार में खेती करने वाले किसानों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, बक्सर, भोजपुर समेत पांच जिलों के किसानों को प्याज की खेती के लिए 50 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार बक्सर, भोजपुर, नालंदा, पटना, शेखपुरा जिले के किसानों को विशेष उद्यानिक फसल योजना के तहत कृषकों को प्याज के क्षेत्र में विस्तार हेतु निर्धारित लागत मूल्य का 50% अनुदान दिया जाएगा। किसान अनुदान का लाभ उठाकर प्याज की खेती कर सकते हैं। 

बता दें की राज्य में प्याज के उत्पादन को बढ़ाने के लिए सरकार के द्वारा ये योजना चलाई जा रही हैं। इसकी जानकारी के लिए राज्य के किसान बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट पोर्टल  horticulture.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। 

वहीं बक्सर, भोजपुर, नालंदा, पटना, शेखपुरा जिले के किसान प्रखंड के प्रखंड उद्यान पदाधिकारी या जिला के सहायक निदेशक उद्यान से इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साथ सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment