गांधीनगर, राजकोट, वडोदरा समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

न्यूज डेस्क: गुजरात में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के गांधीनगर, राजकोट, वडोदरा समेत कई जिलों में भारी बारिश होने की आशंका हैं। इसे देखते हुए मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार आज यानि की रविवार को गुजरात के गांधीनगर, राजकोट, वडोदरा, पाटण, अहमदाबाद, आणंद, साबरकांठा, अरवल्ली, नर्मदा, पोरबंदर एवं मोरबी जिले में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई हैं। 

वहीं गुजरात के जामनगर, डांग, नवसारी, वलसाड, अमरेली, भरुच, सूरत एवं तापी जिलों में कुछ स्थान पर भारी से अतिभारी बारिश हो सकती हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों में रहने वाले लोगों के लिए चेतावनी जारी किया हैं और खराब मौसम के दौरान घर में रहने की सलाह दी गई हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो गुजरात में मानसून का सिस्टम पूरी तरह से एक्टिव हैं जिसके कारण अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश की संभावना हैं। सोमवार को भी गुजरात के कुछ भागों में माध्यम स्तर से लेकर भारी बारिश हो सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment