खबर के अनुसार ट्रेन नंबर 03266/03265 पटना-भागलपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 06 जुलाई 2023 से 31 अगस्त 2023 तक प्रतिदिन संचालित किया जायेगा। इस स्पेशल ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे।
पटना से भागलपुर के लिए प्रतिदिन चलने मेला स्पेशल ट्रेन?
ट्रेन नंबर 03266 : पटना-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 06 जुलाई 2023 से 31 अगस्त 2023 तक प्रतिदिन पटना जं. से 06.40 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 14.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03265 : भागलपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 06 जुलाई 2023 से 31 अगस्त 2023 तक प्रतिदिन भागलपुर से 15.15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 20.35 बजे पटना जं. पहुंचेगी।
इस ट्रेन का स्टॉपेज : यह ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में राजेंद्रनगर, पटना साहिब, फतुहा, खुसरूपुर, बख्ति यारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, बड़हिया, मनकट्ठा, लखीसराय, किउल, अभयपुर, जमालपुर एवं सुलतानगंज स्टेशनों पर रुकेगी।
0 comments:
Post a Comment