बिहार के पटना-बक्सर-आरा समेत इन जिलों में बारिश का अलर्ट

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना-बक्सर-आरा समेत कई जिलों में बारिश होने के आसार हैं। साथ ही साथ कुछ स्थानों पर वज्रपात होने की भी संभावना हैं, जिसे देखते हुए अलर्ट जारी किया गया हैं। 

बता दें की मंगलवार को पटना समेत बिहार के कई जिलों में बारिश हुई हैं। वहीं ठनका की चपेट में आने से जमुई में 2, जहानाबाद में 3, बक्सर में 2 समेत अन्य जिलों में 13 लोगों की मौत हुई हैं। आज भी वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किया हैं।

मौसम विभाग के अनुसार 6 जुलाई तक राज्य के अलग-अलग जिलों में बारिश और वज्रपात की गतिविधियां बने रहने की संभावना है। इसलिए खराब मौसम के दौरान अपने पशुधन और खुद बाहर निकलने से बचें। साथ ही साथ मेघगर्जन के दौरान पेड़-पौधे के नीचे ना जाएं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बिहार में मानसून का सिस्टम सक्रिय हो गया हैं। जिससे राज्य के सभी जिलों में बादलों का आना-जाना जारी हैं। आज यानि की बुधवार को कुछ जिलों में हल्की से मध्यम तो कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment