इन राशियों की किस्मत में होते हैं मनचाहा साथी पाने के योग

ज्योतिष शास्त्र: शास्त्रों की बात करें तो वैसी राशि जिस राशि की कुंडली में शुक्र पर्वत पर चन्द्रमा और बृहस्पति पर्वत पर सूर्य निवास करता हैं। उस राशि के लोगों की किस्मत में मनचाहा साथी पाने के योग होते हैं। ये लोग अपने जीवन में अपने पसंद के पार्टनर के साथ विवाह करते हैं और एक खुशनुमा संसार बसाते हैं। आज इसी संदर्भ में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानने की कोशिश करेंगे उन राशियों के बारे में जिन राशियों की किस्मत में मनचाहा साथी के योग होते हैं तथा इनके जीवन में प्यार की कोई कमी नहीं होती हैं। तो आइये जानते हैं विस्तार से की इन राशियों की किस्मत में होते हैं मनचाहा साथी पाने के योग।
कर्क राशि, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कर्क राशि पहली ऐसी राशि हैं जिस राशि के लोगों की कुंडली में मनचाहा साथी पाने के योग होने हैं। इनकी कुंडली में चन्द्रमा शुक्र पर्वत पर निवास करता हैं। जिससे इनके जीवन में प्यार की कोई कमी नहीं होता हैं। ये लोग अपने जीवन में प्रेम विवाह करते हैं और एक शानदार वैवाहिक जीवन जीते हैं। इनके जीवन पर चंद्र देव की कृपा बनी रहती हैं। जिससे इनके प्रेम विवाह में कोई समस्या नहीं आती हैं। इतना हीं नहीं इनके परिवार वाले लोग भी सदैव इनके साथ रहते हैं।
मेष राशि, इस राशि के लोगों की कुंडली में सूर्य बृहस्पति पर्वत पर निवास करता हैं। साथ हीं साथ मंगल की का प्रभाव भी शुभ होता हैं। जिसके कारण मेष राशि के लोगों की कुंडली में मनचाहा साथी पाने के योग होते हैं। ये लोग अपने जीवन में सशक्त और बहादुर के साथ साथ उच्च व्यक्तित्व के इंसान होते हैं। जिससे इनके प्रेम विवाह में कोई परेशानी नहीं आती हैं। इस राशि के लोग अपने किसी मनचाहा साथी के साथ प्रेम विवाह करते हैं और एक खुशहाल संसार बसाते हैं। महादेव की असीम कृपा से इनके जीवन के सभी ग्रह दोष दूर हो जाते हैं।
कुंभ राशि, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि के किस्मत में मनचाहा साथी पाने के योग होते हैं। क्यों की इनकी कुंडली में चन्द्रमा शुक्र पर्वत पर चंद्र योग का निर्माण करता हैं। जिससे इनके लव लाइफ में सदैव अच्छे दिन बने रहते हैं। इतना हीं नहीं इनकी कुंडली में सूर्य भी बृहस्पति पर्वत पर होता हैं। जिससे ये लोग अपने जीवन में सच्चे प्रेमी के तौर पर जाने जाते हैं। इनकी सबसे खास बात यह होती हैं की ये लोग एक बार किसी से प्रेम कर लें तो उस पर खुद को समर्पित कर देते हैं और उनसे हीं विवाह करना पसंद करते हैं। इनके जीवन पर शनि देव का आशीर्वाद सदैव बना रहता हैं।

0 comments:

Post a Comment