यूपी में खुला नौकरियों का पिटारा, 10वीं पास के लिए जॉब ही जॉब

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुल चूका हैं। यूपी के कई विभागों और संस्थानों में भर्ती चल रही हैं। युवा अपनी योग्यता के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।

1 .UPSRLM BC Sakhi Recruitment 2023

पद का नाम : बीसी सखी। 

पदों की संख्या :  3808 पद। 

योग्यता : 10वीं पास। 

चयन प्रक्रिया : मेरिट के द्वारा। 

नौकरी करने क स्थान : उत्तर प्रदेश। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 5 फरवरी 2023 

आवेदन करने के लिए वेबसाइट : https://www.upsrlm.org/vaccantgp

2 .UP Panchayati Raj Dept Panchayat Sahayak cum DEO Recruitment 2023

पद का नाम : पंचायत सहायक-डाटा एंट्री ऑपरेटर। 

पदों की संख्या : 3544 पद। 

योग्यता : 10वीं-12वीं पास। 

चयन प्रक्रिया : मेरिट के द्वारा। 

नौकरी करने का स्थान : उत्तर प्रदेश। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 2 फरवरी 2023 

आधिकारिक वेबसाइट लिंक : http://panchayatiraj.up.nic.in/

3 .UPSRTC Recruitment 2023

पद का नाम : कंडेक्टर। 

पदों की संख्या : 625 पद। 

योग्यता : 12वीं पास। 

चयन प्रक्रिया : मेरिट के द्वारा। 

नौकरी करने का स्थान : उत्तर प्रदेश। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 28 फरवरी 2023

आवेदन करने के लिए वेबसाइट : sewayojan.up.nic.in

ऐसे करें आवेदन : आप इन संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

0 comments:

Post a Comment