यूपी के अमेठी, औरैया, सोनभद्र समेत 12 जिलों में बन रहे मेडिकल कालेजों में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के अमेठी, औरैया, सोनभद्र समेत 12 जिलों में बन रहे मेडिकल कालेजों में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति कर दी गई हैं। इसको लेकर निर्देश भी जारी किये गए हैं। 

खबर के अनुसार ये सभी मेडिकल कॉलेज 2023-24 अकादमिक सत्र से संचालित कर दिए जाएंगे। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। इन मेडिकल कॉलेज के संचालन  शुरू होने के बाद उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस की सीटें भी बढ़ जाएगी। 

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में बन रहे ये सभी मेडिकल कॉलेज अभी निर्माणाधीन हैं। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के इन 12 निर्माणाधीन मेडिकल कालेजों में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति कर दी है।

सीएम ने यूपी के अमेठी, औरैया, सोनभद्र, बिजनौर, कानपुर देहात, कुशीनगर, गोंडा, पीलीभीत, बुलंदशहर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर और सुल्तानपुर में बन रहे मेडिकल कॉलेज में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति की हैं। 2023-24 अकादमिक सत्र से इन कॉलेजों का संचालन शुरू होगा।

0 comments:

Post a Comment