जयपुर-कोटा-प्रतापगढ़ समेत 13 जिलों में बारिश-ओले गिरने की चेतावनी

न्यूज डेस्क: राजस्थान में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के जयपुर-कोटा-प्रतापगढ़ समेत 13 जिलों में बारिश-ओले गिरने की चेतावनी जारी किया गया हैं। 28 और 29 जनवरी को इन जिलों में बारिश होने की संभावना हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार वेर्स्टन डिर्स्टबेंस के एक्टिव होने से 28 जनवरी के बाद राजस्थान के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। राज्य के कई जिलों में गरज के साथ साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया हैं।

28 जनवरी को इन जिलों में बारिश-ओले गिरने की चेतावनी

आपको बता दें की 28 जनवरी को जयपुर, कोटा, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा,  प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर और उदयपुर जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती हैं। वहीं कुछ स्थान पर ओले भी गिर सकते हैं। 

29 जनवरी को इन जिलों में बारिश-ओले गिरने की चेतावनी। 

राजस्थान के जयपुर, प्रतापगढ़, कोटा, अलवर, करौली, झुंझुनूं, झालावाड़, टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, धौलपुर, भीलवाड़ा, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भरतपुर, बारां और अजमेर जिलों में बारिश के आसार हैं। वहीं कुछ स्थान पर ओले गिरने की भी आशंका है।

0 comments:

Post a Comment