लखनऊ : यूपी में बेटियों को 15000 दे रही सरकार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जन्म लेने वाले बेटियों के लिए अच्छी खबर हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangla Yojana) के तहत सरकार के द्वारा बेटियों को 15000 रुपये दी जाती हैं। इसका लाभ एक परिवार में दो बेटियों तक दिया जाता हैं।

खबर के अनुसार इस योजना के तहत बेटियों को अलग-अलग किस्तों में पैसों की राशि सीधे बैंक अकाउंट में भेजी जाती हैं। हालांकि इसका लाभ लेने वालों की सालाना आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होनी चाहिए। 

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश में बालिका के जन्म पर सरकार के द्वारा 2000 रुपये की पहली क़िस्त दी जाती हैं। जबकि इस योजना के तहत दूसरी किस्त एक साल से पहले टीकाकरण होने पर 1000 रुपये की राशि बैंक अकाउंट में भेजी जाती हैं। 

वहीं बेटी के कक्षा एक में प्रवेश पर तीसरी किस्त 2000 रुपये, क्लास 6 में प्रवेश पर 2000 रुपये की चौथी किस्त, क्लास 9वीं में प्रवेश पर 3000 रुपये की पांचवी किस्त और 10वीं या 12वीं क्लास में प्रवेश पर छठवी किस्त 5000 रुपये की दी जाती है।

0 comments:

Post a Comment