खबर के अनुसार यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा हैं की लखनऊ, आगरा, वाराणसी और नोएडा में गांवों को विकसित करने के लिए ग्राम-20 कार्यक्रम बनाएं और इस कार्यक्रम के तहत 20-20 गांवों को विकसित करें।
उन्होंने ग्राम विकास के अधिकारियों को कहा की इन गांवों में अधिक से अधिक हेरिटेज स्थल बनाये। साथ ही साथ गांवों को चिन्हित करें उसे आदर्श गांव के रूप में विकसित करें। उन्होंने कहा की इन गांवों में जी-20 के प्रतिनिधि देखने जा सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बाद ग्राम विकास के अधिकारियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी हैं। बहुत जल्द लखनऊ, आगरा, वाराणसी और नोएडा में 20-20 गांव को चिन्हित कर उसे आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment