यूपी के लखनऊ, आगरा, इटावा, बांदा समेत 25 जिलों में बारिश के आसार

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के लखनऊ, आगरा, इटावा, बांदा समेत 25 जिलों में 26 जनवरी तक बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इसकी जानकारी मौसम विभाग के द्वारा दी गई हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार से बादलों का आना-जाना शुरू हो गया हैं। 23 जनवरी से राज्य के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती हैं और तापमान में गिरावट आ सकती हैं। 

बता दें की 23 जनवरी से 25 जनवरी के बीच यूपी के लखनऊ, सोनभद्र, मिर्जापुर, फिरोजाबाद, आगरा, हाथरस, प्रयागराज, मैनपुरी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, झांसी, एटा, अलीगढ़ ललितपुर, औरैया, इटावा, बांदा, महोबा, हमीरपुर, कानपुर नगर, कौशांबी, चित्रकूट, रायबरेली,  कानपुर देहात, जालौन और मथुरा में हल्की बारिश हो सकती हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पश्चिमी यूपी के लगभग 40 जिलों में 24 जनवरी 2023 से छिटपुट बरसात के आसार हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बादलों और घने कोहरे के साथ हल्की वर्षा व बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है।

0 comments:

Post a Comment