यूपी में बिगड़ेगा मौसम, लखनऊ-बरेली समेत 35 जिलों में रेन अलर्ट

UP Weather: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज मौसम बिगड़ सकता हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वांचल के जिलों को छोड़कर प्रदेश भर में इस वक्त पूर्वी हवाओं का असर दिख रहा है। जिससे राज्य के कई जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती हैं। 

मौसम विभाग ने लखनऊ-बरेली समेत 35 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट किया हैं। वहीं आज यूपी के लखनऊ, कानपुर, बरेली, आगरा, अलीगढ़, इटावा,  पीलीभीत, उन्‍नाव,  फतेहपुर और कन्‍नौज सह‍ित कई ज‍िलों में हल्की बारिश के आसार हैं।

आपको बता दें की बुधवार को भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई हैं। वहीं पीलीभीत के कई इलाकों में ओले भी पड़े हैं। आज भी प्रदेश के करीब 35 जिलों में हल्की बूंदाबांदी होने से संभावना दिखाई दे रही हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज हवा और आंधी के साथ बारिश होने के आसार है कुछ जिलों में ओले गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बादलों का आना-जाना जारी रहेगा।

0 comments:

Post a Comment