लखनऊ : यूपी के पंचायतों में अब 3808 बीसी सखी की भर्ती

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के पंचायतों में अब 3808 बीसी सखी की भर्ती की जाएगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। आप आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। 

यूपीएसआरएलएम द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उत्तर प्रदेश में 3808 बीसी सखी की भर्ती की जानी है। इस भर्ती के लिए सिर्फ महिला उम्मीदवार ही पात्र होंगे। इसके लिए महिलाओं की उम्र 18 साल से लेकर 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश पंचायत बीसी सखी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही साथ महिला उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी भी होनी चाहिए। 

ऐसे करें आवेदन : बीसी सखी के पदों पर आवेदन करने के लिए आप UP BCSakhi मोबाइल ऐप्प को डाउनलोड करें। इसके बाद अपना मोबाइल फोन नंबर दर्ज करें और मांगे गए विवरणों को भरकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।  

0 comments:

Post a Comment