पटना में इन 5 केंद्रों पर मिलेगा कोविशिल्ड वैक्सीन

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज से पटना के 5 केंद्रों पर कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई जाएगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं, ताकि लोग इस केंद्र पर पहुंच कर वैक्सीन लगा सकें। 

खबर के अनुसार जो लोग बूस्टर या दूसरी डोज से वंचित हैं वो इस केंद्र पर जा कर वैक्सीन लगा सकते हैं। आज यानि की सोमवार से पटना के इन केंद्रों पर कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई जाएगी। जो लोग कोविशिल्ड का इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार पूरा हो गया हैं। 

आपको बता दें की कोरोना को रोकने के लिए बिहार में वैक्सीन लगाई जा रही हैं। लेकिन राजधानी पटना में बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक बूस्टर या दूसरी डोज नहीं लिए हैं। ऐसे लोगों के लिए आज से पांच केंद्रों पर वैक्सीन उपलब्ध कराई गई हैं। 

पटना में इन 5 केंद्रों पर मिलेगा कोविशिल्ड वैक्सीन: पटना के आईजीआईएमएस, अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर, गर्दनीबाग अस्पताल, गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पटना सिटी,  न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में आज से वैक्सीन लगेगी।

0 comments:

Post a Comment