यूपी के बन रहे 7 नए एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर-मेरठ समेत जुड़ेंगे 30 से ज्यादा जिले

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में इस समय सात नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य चल रहा हैं। ये एक्सप्रेस-वे अभी निर्माणाधीन हैं। लेकिन जल्द से जल्द इसका निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा। 

खबर के अनुसार यूपी को विकास की नई गति देने के लिए सरकार के द्वारा इन एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा हैं। इसके निर्माण होने से उत्तर प्रदेश के 30 से ज्यादा जिले एक्सप्रेस-वे से जुड़ जाएंगे। इससे यूपी को विकास की नई गति प्राप्त होगी।

यूपी के बन रहे 7 नए एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर-मेरठ समेत जुड़ेंगे 35 जिले?

गंगा-एक्सप्रेस-वे : 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ से होते हुए यह प्रयागराज में समाप्त होगा।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे :  91 किलोमीटर लंबा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर जिले के जैतपुर गांव को आजमगढ़ जिले के सलारपुर गांव से जोड़ेगा। इसमें गोरखपुर, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, संत कबीर नगर जिले शामिल हैं।

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे : 63 किमी लंबा इस छह लेन का एक्सप्रेस-वे से लखनऊ, कानपुर, उन्‍नाव ज‍िले जुड़ेंगे।

गोरखपुर-सिलिगुड़ी एक्सप्रेसवे: इस एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 519 किलोमीटर है, जिसमें 84 किलोमीटर हिस्सा उत्तर प्रदेश में रहेगा। यह यूपी के गोरखपुर, देवरिया व कुशीनगर जनपद को जोड़ेगा।

गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेस-वे : 380 किमी लंबा इस एक्सप्रेस-वे से गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव और कानपुर जिले जुड़ेंगे।

गाजीपुर-बलिया-मांझीघाट एक्सप्रेस-वे: 117 किमी लंबा यह उत्तर प्रदेश के कई जिलों को आपस में जोड़ने का काम करेगा।

दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे : दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून इकोनॉमिक कारिडोर ग्रीन एक्सप्रेस-वे 210 किमी लम्‍बा है। यह सहारनपुर जिले के बड़गांव, रामपुर मनिहारान और नांगल क्षेत्र से होकर जायेगा।

0 comments:

Post a Comment