कानपुर, लखनऊ, मेरठ समेत इन 7 शहरों में रहती हैं यूपी की सबसे बड़ी आबादी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में शहरीकरण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के कानपुर, लखनऊ, मेरठ समेत सात शहरों में यूपी की सबसे बड़ी आबादी रहती हैं। इन शहरों में दिन प्रतिदिन जनसंख्या में बेइंतहा वृद्धि हो रही हैं।

एक रिपोर्ट की मानें तो उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जिले में यूपी की सबसे बड़ी आबादी रहती हैं। 2011 के जनगणना के अनुसार कानपुर की आबादी 4,542,184 थी। जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर लखनऊ नगर जिले का नाम हैं। लखनऊ नगर  की आबादी 2011 में 3,201,474 थी।

वहीं 2011 के जनगणना के अनुसार मेरठ की आबादी 3,058,525, आगरा की 2,146,467, वाराणसी की 1,735,113, गाजियाबाद की 1,524,908 और प्रयागराज की 1,316,719 थी। लेकिन अगर बात 2023 की करें तो इसमें काफी बढ़ोत्तरी हुई हैं। 

जानकारों की मानें तो उत्तर प्रदेश के इन शहरों में 2011 के बाद जनसंख्या में काफी तेजी देखने को मिली हैं। बता दें की वर्ष 2021 में भारत की जनगणना होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण अक्टूबर 2023 तक के लिए टाल दिया गया हैं। नई जनगणना के बाद इन शहरों की वर्तमान जनसंख्या का सही पता चल पायेगा।

0 comments:

Post a Comment