यूपी के गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर होते हुए बिहार से गुजरेगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश और बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर होते हुए बिहार से गोरखपुर-सिलिगुड़ी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे गुजरेगा। इसके लिए जमीन का अधिग्रहण शुरू हो गया हैं। 

खबर के अनुसार इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर यूपी के गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा हैं। बहुत जल्द बिहार के अलग-अलग जिलों में भी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

बता दें की यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बिहार के सीवान, छपरा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, पूर्णिया और किशनगंज होते हुए पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर जाएगा और सिलीगुड़ी तक जाएगा। इसकी लंबाई 519 किलोमीटर होगी। 

केंद्र सरकार के आदेश के बाद यूपी-बिहार और पश्चिम बंगाल को जोड़ने के लिए गोरखपुर से सिलिगुड़ी के बीच ग्रीनफील्ड गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा हैं। इसके लिए यूपी के इलाकों में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं।

0 comments:

Post a Comment