खबर के अनुसार कानपुर के मर्चेन्ट चेम्बर सभागार में इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्रदेश के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कहा की कानपुर में न्यू कानपुर सिटी बनाई जाएगी। इसके लिए भूमि की आवश्यकता होगी। इसके प्रबंध करने की कवायद शुरू हो चुकी है।
उन्होंने कहा की कानपुर में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लैण्ड बैंक की व्यवस्था भी की जा रही है। साथ ही साथ उत्तर प्रदेश का इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जा रहा है। वहीं न्यू कानपुर सिटी बनने से कानपुर के विकास में और भी तेजी आएगी।
बता दें की इस समिट के दौरान निवेशकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और करीब 70 हजार करोड़ के एमओयू साइन किए। वहीं सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि जो भी एमओयू साइन हुए हैं उनको जल्द से जल्द धरातल पर उतारे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मेल सके।
0 comments:
Post a Comment