खबर के अनुसार भागलपुर हवाई-अड्डे को विकसित करने के लिए मंगलवार को मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव ने वीडियाे कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की हैं। साथ ही साथ कई विभागाें के चीफ इंजीनियर काे हवाई अड्डा की स्थिति देखकर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
बता दें की इस बैठक के दौरान भागलपुर हवाई-अड्डे के रन-वे का निर्माण, लाइटिंग की व्यवस्था, चहारदीवारी का निर्माण, लाउंज, गेट, गार्ड समेत कई चीजों के निर्माण को लेकर चर्चा की गई हैं। साथ ही साथ सचिव ने कई निर्देश भी दिए हैं।
दरअसल भागलपुर हवाई अड्डा के विकास की याेजना स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट में शामिल है। लेकिन अभी तक हवाई-अड्डे को विकसित नहीं किया गया हैं। लेकिन मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव के निर्देश के बाद ऐसी संभावना है की जल्द ही इस हवाई-अड्डे का निर्माण किया जायेगा।

0 comments:
Post a Comment