खेल जानकारों की मानें तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस समय दुनिया की सबसे मजबूत वनडे टीम हैं। बता दें की आईसीसी के टी-20 फॉर्मेट में भी टीम इंडिया टॉप पर मौजूद है। जबकि टेस्ट में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर पर है।
भारत और न्यूजीलैंड की सीरीज के पहले न्यूजीलैंड की टीम पहले नंबर पर थी। लेकिन भारत ने पहला वनडे 12 रनों जीता, इसके बाद दूसरे मैच को 8 विकेटों से और तीसरा वनडे 90 रनों से अपने नाम किया और दुनिया की नंबर वनडे टीम बन गई, जबकि न्यूजीलैंड की टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई।
आईसीसी वनडे रैकिंग :
1 .भारत : पॉइंट 114
2 .इंग्लैंड : पॉइंट 113
3 .ऑस्ट्रेलिया : पॉइंट 112
4 .न्यूजीलैंड : पॉइंट 111
5 .पाकिस्तान : पॉइंट 106
6 .साऊथ अफ्रीका : पॉइंट 100
7 .बांग्लादेश : पॉइंट 95
8 .श्रीलंका : पॉइंट 88
9 .अफगानिस्तान : पॉइंट 71
10 .वेस्टइंडीज : पॉइंट 71
.png)
0 comments:
Post a Comment