वाराणसी से इंदौर, पुणे, गोवा समेत इन शहरों के लिए सीधी फ्लाइट उड़ेगी

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वाराणसी से इंदौर, पुणे, गोवा समेत कई शहरों के लिए सीधी फ्लाइट का संचालन किया जायेगा। इसको लेकर एयरलाइन्स कंपनियों के द्वारा तैयारी की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार वाराणसी से इंदौर के लिए फ्लाइट संचालन को लेकर मंजूरी मिल गई हैं। बहुत जल्द इस रूट पर विमान सेवा का संचालन किया जायेगा। इसको लेकर विमान कंपनियों के द्वारा जल्द ही फ्लाइट का शेड्यूल जारी किया जायेगा।

वहीं वाराणसी से पुणे, गोवा, गोवाहाटी, जम्मू और देहरादून के बीच भी समर शेड्यूल में फ्लाइट संचालित की जाएगी। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। जल्द ही समर शेड्यूल जारी किया जा सकता हैं। शेड्यूल जारी होने के बाद टिकटों की बिक्री शुरू होगी। 

बता दें की समर शेड्यूल में घरेलू विमानों के साथ साथ कई देशों के लिए भी सीधी फ्लाइट संचालित होने की संभावना है। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं। इन सभी फ्लाइट के संचालन होने से वाराणसी और उसके आस-पास के जिलों के लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी।

0 comments:

Post a Comment