खबर के अनुसार खड़गपुर रेल मंडल के नेकुरसेनी स्टेशन पर विकास कार्य होने के कारण इन ट्रेनों को अलग-अलग तिथि में रद्द करने का फैसला किया गया हैं। इस आप इस रूट से सफर करने वाले हैं तो आप अपनी ट्रकों का शेड्यूल चेक कर लें।
रांची रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट?
ट्रेन नंबर 22836 : पूरी-शालीमार एक्सप्रेस 31 जनवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 22835 : शालीमार-पूरी एक्सप्रेस ट्रेन 1 फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 18007 : शालीमार-भंजपुर एक्सप्रेस एक फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 18008 : भंजपुर-शालीमार एक्सप्रेस दो फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 12882 : पूरी-शालीमार गरीब रथ एक्सप्रेस एक फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 12881 : शालीमार-पूरी गरीब रथ एक्सप्रेस दो फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 12074/12073 : भुवनेश्वर-हावड़ा-भुवनेश्वरजन शताब्दी एक्सप्रेस 30 जनवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 12278/12277 : पूरी-हावड़ा-पूरी शताब्दी एक्सप्रेस 30 जनवरी और 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 18045 : शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस 30 जनवरी, 1 और 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 12821/12822 : शालीमार-पूरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस एक और दो फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 08061/08062 : हावड़ा-जागेश्वर-हावड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन एक और दो फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 18043/18044 : हावड़ा-भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 31 जनवरी, 1 फरवरी और 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 18046 : हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस 29 जनवरी, 31 जनवरी और एक फरवरी को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 08017/08018 : खड़गपुर-बालासोर-खड़गपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 31 जनवरी, 1 फरवरी और दो फरवरी को रद्द रहेगी।

0 comments:
Post a Comment